NEWS PR डेस्क : पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 43 एजेंडों पर विस्तार से चर्चा के बाद स्वीकृति दी गई। कैबिनेट के फैसलों में विकास, प्रशासनिक सुधार, बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़े कई अहम प्रस्ताव शामिल रहे।
बैठक के दौरान राज्य के समग्र विकास को गति देने, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आम जनता को सीधा लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया। कई विभागों से जुड़े नीतिगत और प्रशासनिक निर्णय लिए गए, जिनसे आने वाले समय में राज्य की शासन व्यवस्था और मजबूत होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई |कृषि विभाग में कुल 694 नई नियुक्तियों को मंजूरी दी गई है। इसमें पौध संरक्षण से जुड़े 534 पद और निरीक्षक के 160 पद शामिल हैं।
मुंबई में बिहार भवन के निर्माण के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की हरी झंडी मिली है। इस परियोजना पर करीब 314 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग में जन शिक्षा निदेशालय के लिए 9 नए पदों के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।