NEWS PR डेस्क : देश के कई राज्यों समेत बिहार के अनेक जिले इन दिनों भीषण कोहरे की चपेट में हैं। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। दृश्यता बेहद कम होने से हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है, कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि ट्रेनों का परिचालन भी बुरी तरह प्रभावित है और कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं।
राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य इलाकों में भी हालात कुछ ऐसे ही बने हुए हैं। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही ठंडी पछुआ हवा और कनकनी ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 18 जिलों में भीषण कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 20 जनवरी से राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है। हालांकि पटना में पिछले कुछ दिनों से धूप निकल रही थी, लेकिन आज घने कुहासे के कारण सूर्य भी धुंधला और छोटा दिखाई दे रहा है।