NEWS PR डेस्क: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पुष्टि की है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर में खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। इस मैच में ईशान किशन नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे।
ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद 27 वर्षीय खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है।
मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने बताया कि तिलक वर्मा शुरुआती तीन टी20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में ईशान को मौका देना पूरी तरह से सही फैसला है। उन्होंने कहा,
“ईशान नंबर-3 पर खेलेंगे। वह हमारे वर्ल्ड कप प्लान का अहम हिस्सा हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में चुना गया है। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और करीब एक साल बाद उन्हें यह मौका मिल रहा है, जिसके वह पूरी तरह हकदार हैं।”
सूर्यकुमार ने आगे कहा कि यदि बल्लेबाज़ी क्रम में नंबर-4 या नंबर-5 की बात होती तो विकल्प अलग हो सकते थे, लेकिन नंबर-3 के लिए ईशान सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं।
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन:
ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। उन्होंने झारखंड को उसका पहला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट में ईशान ने 10 पारियों में 517 रन बनाए, उनका औसत 57.44 रहा और स्ट्राइक रेट 197 से अधिक का रहा।
फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ ईशान ने सिर्फ 49 गेंदों में 101 रन की विस्फोटक पारी खेली। झारखंड के कप्तान के रूप में उन्होंने टीम को 262/3 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी में 6 चौके और 10 छक्के शामिल थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। झारखंड ने यह मुकाबला 69 रन से अपने नाम किया।
इस शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की योजना के तहत टीम में शामिल किया गया। इसके अलावा विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी उन्होंने बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में शतक जड़ा।