सिलबट्टे से कुचलकर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, बेटी होने से था नाराज़

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि पति ने सिलबट्टे से कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी और घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी पति पत्नी से बेटी होने को लेकर नाराज था। बताया जा रहा है कि साईं शोभा यात्रा के दौरान डांस को लेकर देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक हो गया। इसी दौरान पति ने पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी-1 साकेत कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले की जांच जारी है।

Share This Article