नीतीश कुमार के दौरे के बीच सीवान दहला, पटाखा बनाते समय धमाका, एक की मौत

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क :सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के बीच सीवान में हुए विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बडरम गांव में पटाखा बनाने के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि जिस घर में यह हादसा हुआ, वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बिहार के सीवान से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा के दौरान जिले में पटाखा बनाने के वक्त जोरदार विस्फोट हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। यह घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बडरम गांव की बताई जा रही है। धमाका इतना तीव्र था कि जिस घर में विस्फोट हुआ, वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में अवैध तरीके से पटाखे या विस्फोटक सामग्री तैयार की जा रही थी। इसी दौरान अचानक धमाका हो गया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद ग्रामीण घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। इस हादसे में पास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। मलबा हटाकर विस्फोट की प्रकृति और इसमें शामिल लोगों की संख्या का पता लगाया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम को भी सूचित किया गया है। गौरतलब है कि इसी दिन सीवान जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा पर हैं, ऐसे में इस घटना ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस और प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध विस्फोटक कारोबार के एंगल से भी जांच कर रहे हैं।

Share This Article