महात्मा गांधी सेतु पर छात्रा से पूछताछ का वीडियो वायरल, पटना पुलिस ने वायरल वीडियो को वैशाली का बताया।

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्रा और महिला पुलिसकर्मी के बीच बातचीत होती दिखाई दे रही है। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी छात्रा को अपने संरक्षण में लेकर उससे पूछताछ करती नजर आ रही हैं।मामले को लेकर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि छात्रा किन परिस्थितियों में गंगा ब्रिज पर पहुँची थी। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है।

वायरल वीडियो को लेकर पटना पुलिस ने जानकारी दिया है कि यह मामला वैशाली जिले से जुड़ा है। छात्रा महात्मा गांधी सेतु पुल पर पहुँची थी, जिसकी सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और छात्रा से पूछताछ शुरू की।

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मामले से जुड़े तथ्यों को खंगाला जा रहा है।

Share This Article