भागलपुर में दोस्त ने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या, 12वीं के छात्र की गई जान

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : भागलपुर में दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कांझिया गांव स्थित सरकारी स्कूल के पास एक छात्र ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान युवराज उर्फ शिवराज के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम सुमित बताया जा रहा है। दोनों 12वीं कक्षा में एक साथ पढ़ते थे और आपस में अच्छे दोस्त थे।

जानकारी के मुताबिक, किसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई। इसके बाद गुस्से में सुमित अपने घर गया और वहां से चाकू लेकर लौटा। लौटते ही उसने शिवराज के सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतक शिवराज के पिता उमेश घटनास्थल से महज 20 मीटर की दूरी पर बैठे हुए थे। जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बेटे को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मधुसूदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली, सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या की है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Share This Article