29 जनवरी को होगी नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

Amit Singh

NEWS PR डेस्क : बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने आगामी मंत्रिपरिषद की बैठक को लेकर आधिकारिक सूचना जारी की है। जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य की अहम कैबिनेट बैठक 29 जनवरी 2026, गुरुवार को आयोजित की जाएगी। बैठक का समय अपराह्न 4:30 बजे निर्धारित किया गया है और यह पटना स्थित 4, देशरत्न मार्ग के ‘संवाद’ कक्ष में संपन्न होगी।

इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। मंत्रिमंडल सचिवालय ने बैठक को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी तैयारियों के साथ बैठक में मौजूद रहेंगे और तय एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

मंत्रिपरिषद की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब राज्य में कई महत्वपूर्ण नीतिगत और प्रशासनिक निर्णयों की आवश्यकता है। बैठक में राज्य सरकार की आगामी योजनाओं, विकास परियोजनाओं, वित्तीय प्रस्तावों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है।

बैठक के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को बैठक स्थल पर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके। वहीं बिजली विभाग को ‘संवाद’ कक्ष में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा, बैठक के समापन के बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक को प्रेस कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रेस वार्ता के माध्यम से कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी मीडिया और आम जनता तक पहुंचाई जाएगी।

कुल मिलाकर, 29 जनवरी को होने वाली यह मंत्रिपरिषद की बैठक बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में लिए जाने वाले निर्णयों का सीधा असर राज्य के विकास, प्रशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं पर पड़ने की उम्मीद है।

Share This Article