NEWS PR डेस्क : पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना की पुष्टि करते हुए जक्कनपुर थाना अध्यक्ष रितुराज ने बताया कि होटल कर्मियों की ओर से सूचना मिली थी कि एक कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुल रहा है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलने पर युवक को बेड पर बेसुध अवस्था में पाया गया। तत्काल उसे पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान नालंदा जिले के निवासी के रूप में हुई है। जो ब्रिटिश सरकार के बिजली विभाग में पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। वे 18 जनवरी को पटना पहुंचे थे और जक्कनपुर थाना क्षेत्र के इसी होटल में कमरा लेकर ठहरे हुए थे।
सोमवार सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए यूडी केस दर्ज कर लिया है और मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
हालांकि अब तक युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।