दरभंगा पहुंची CM नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, 138 करोड़ की योजनाओं से मिथिलांचल के विकास को दी नई रफ्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा को विकास की बड़ी सौगात देते हुए कुल 105 करोड़ रुपये की 50 योजनाओं का शिलान्यास और 33 करोड़ रुपये की 40 योजनाओं का उद्घाटन किया।

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क:  समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को मिथिलांचल के केंद्र दरभंगा पहुचें।मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही दरभंगा में सियासी और प्रशासनिक हलचल तेज़ हो गई। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मदन सहनी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा को विकास की बड़ी सौगात देते हुए कुल 105 करोड़ रुपये की 50 योजनाओं का शिलान्यास और 33 करोड़ रुपये की 40 योजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं के ज़रिए जिले में बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरते ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सिर्फ औपचारिक स्वागत तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने दिल्ली मोड़ स्थित निर्माणाधीन हाईटेक बस स्टैंड, नए एयरपोर्ट टर्मिनल और आमस–दरभंगा पथ परियोजना का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और समय-सीमा को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

समृद्धि यात्रा के तहत नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाकर देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करना सरकार का संकल्प है। उन्होंने ऐलान किया कि दरभंगा में नया बस अड्डा, रिंग रोड और सात निश्चय-3 योजना के तहत 2025 से 2030 के बीच बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस हर क्षेत्र में संतुलित विकास पर है, ताकि मिथिलांचल समेत पूरे बिहार को नई पहचान मिल सके। मुख्यमंत्री का यह दौरा साफ संदेश दे गया कि योजनाएं सिर्फ फाइलों में नहीं, बल्कि ज़मीन पर दिखनी चाहिए। ऐसे में अब देखना होगा कि इन योजनाओं का असर ज़मीनी स्तर पर कितनी तेज़ी से दिखता है।

Share This Article