NEWS PR डेस्क : पटना सिविल कोर्ट परिसर में हथियार लेकर प्रवेश करने के मामले में पुलिस जांच तेज कर दी गई है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में फरार अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पीयूष से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि पीयूष हाल ही में लूट के एक मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में कोर्ट परिसर पहुंचा था।लेकिन कोर्ट सुरक्षा के तैनात पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया।
गौरतलब है कि सिविल कोर्ट परिसर से पीयूष को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था। तलाशी के दौरान उसके पास से आठ जिंदा कारतूस और दो मैगजीन भी बरामद किए गए थे।
फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा।