फर्जी खाद आपूर्ति पदाधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी आई कार्ड, मुहर समेत कई नकली कागजात बरामद…

NewsPR Live

बिहार के जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के कई पीडीएस दुकानदारों के पास जाकर दुकानों का ऑडिट के बहाने पैसे की उगाही कर रहा था. इसकी सूचना धीरे धीरे पूरे रतनी प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों में फैल गई. जिससे सभी दुकानदारों में हड़कम मच गई.

पर फर्जी अधिकारी की गतिविधि से कुछ लोगो को शक हुआ. जिसकी सूचना कई डीलरों ने जिले के अधिकारीयो को दी जिसकी भनक लगते ही यह फर्जी ब्यक्ति वहाँ से भाग निकला।

तब तक यह बात पूरे जिले में फैल गई फिर वही फर्जी अधिकारी शहर के इरकी मोहल्ले में पहुँचकर फिर से पीडीएस दुकानदारों को ठगने का काम कर रहा था तब लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. उसके बाद नगर थाना मौके पर पहुँचकर उस फर्जी ब्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही साथ जिले के आपूर्ति पदाधिकारी भी थाना पहुँचकर उस फर्जी अधिकारी से पूछताछ कर रहे है.

Share This Article