DSP ऑफिस के गेट के सामने दबंगों ने महिला इंस्पेक्टर को पीटा, तमाशा देखते रह गए आला अधिकारी…

NewsPR Live

मोतिहारी पुलिस का इकबाल खत्म, DSP दफ्तर के गेट के सामने दबंगों ने महिला इंस्पेक्टर को पीटा, एक्शन लेने की बजाय मुंह ताक रहे हैं आला अधिकारी

बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है. मोतिहारी में एक महिला इंस्पेक्टर को डीएसपी कार्यालय में घुसकर जमकर पीटा गया है. यही नहीं महिला इस्पेक्टर ने जब इलाके के दंबग नेता के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया तो आला अधिकारी एक्शन लेने के बजाये महिला इंस्पेक्टर को समझाने में लगे है और वही मामले को रफा दफा करने के चक्कर में है.

महिला अरेराज सर्किल की पुलिस इंस्पेक्टर कल्पना कुमारी का आरोप है कि शुक्रवार को डीएसपी कार्यालय के समक्ष पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव के कलीम मिया ने सरकारी बॉडीगार्ड के साथ पहुंचकर अपने एक केस को पक्ष में करने के लिए दबाव बनाया .केस पक्ष में नहीं करने को लेकर महिला पुलिस पदाधिकारी को जान मारने और ट्रांसफर कराने की धमकी दी गई. वही गाली गलौज और धक्का मुक्की भी की गई. महिला इंस्पेक्टर ने बकायदा इसको लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया.

महिला इंस्पेक्टर के साथ मारपीट और बदसलूकी के बाद भी अबतक कलीम मियां पर एक्शन नहीं लिया गया है. क्राइम मीटिंग में पहुंची सर्किल इंस्पेक्टर कल्पना कुमारी ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में वरीय पदाधिकारी के समक्ष दुर्व्यवहार की घटना हुई .पांच दिन बीतने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई. अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इस्तीफा टाइप करवा चुकी हूं.

हालांकि मामले को बढ़ता देख डीएसपी की तरफ से कलीम मियां की गिरफ्तारी और उसके बॉडीगार्ड को वापस लेने की बात कहा जा रही है. लेकिन बड़ा सवाल है कि सरेआम एक महिला इंस्पेक्टर को एक दबंग पीटता है और बदतमीजी करता है ऐसे हाल में भी मोतिहारी पुलिस के आला अधिकारी अपने मातहत के साथ क्यों नहीं खड़े होते ? आखिर क्यों क्या पुलिस के अधिकारी कलीम मिया से डरते है या फिर कोई और वजह

Share This Article