आज औरंगाबाद के रफीगंज विधानसभा से जहाँ जदयू प्रत्याशी एवं वर्त्तमान विधायक अशोक कुमार सिंह ने SDO कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया वहीं रफीगंज विधानसभा से ही महागठबंधन के राजद प्रत्याशी मुहमद नेहलुदिन ने भी अपना पर्चा दाखिला किया। औरंगाबाद के कांग्रेस पार्टी के जाने माने वरिष्ठ कार्यकर्त्ता प्रमोद सिंह ने भी आज रफीगंज विधानसभा से निर्दलीय उमीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया।
आपको बता दे कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के वर्त्तमान जदयू विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मैं अपने दस साल के कार्य काल में जो रफिगंज विधानसभा में हमने विकास किया है उसकी मजदूरी मांगने जनता के द्वार जाऊंगा। वही राजद प्रत्याशी नेहलुदिन ने विकास के मुद्दे पर वोट मांगने की बात कही है। अब बात करते है कांग्रेस पार्टी के जाने माने चेहरा प्रमोद सिंह का, जिन्होंने महागठबंधन के बागी उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा निर्दलीय के रूप में दाखिल किया है. उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि हमारे साथ धोखा हुआ है और मैं उसका जवाब रफीगंज विधानसभा से निर्दलीय उमीदवार के रूप में जीत कर दूंगा।