बिहार के गया जिले से एक अलग ही मामला सामने आया है जहाँ सड़क पर फिल्मी स्टाइल में हीरो वाला हरकत करने पर एक मनचले की लोगों ने अच्छे से खातिरदारी की है. गया शहर से एक वीडियो वायरल में एक शख्स को लोग छेड़खानी करने के आरोप में पकड़े हुए हैं और रोड पर ही उसके आधे बाल को मुंडवा रहे हैं.

आपको बता दें कि वायरल वीडियो के बारे पता किया गया ये वीडियो गया शहर के करीमगंज मुहल्ले के पास का है जहां मुहल्ले के लोग और राहगीरों ने एक मनचले को लड़की का हाथ पकड़ते देख उसे पकड़कर जमकर पीटने लगे.
वही लोगों का कहना है कि यह लड़का जबरन राह चलती लड़की का हाथ पकड़कर छेडखानी कर रहा था और शादी के लिए दबाब बना रहा था.
वही पुलिस के पहुंचने के पहले ही मनचले की धुनाई और उसके माफी मांगने के बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया.