पटना डेस्क/ इस वक्त बक्सर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहाँ एनडीए उम्मीदवार के रेस में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को मात देकर टिकट हासिल करने वाले बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी अब विवादों में घिर गए हैं. परशुराम चतुर्वेदी को बीजेपी ने बक्सर से अपना कैंडिडेट बनाया है. लेकिन उनकी एक तस्वीर तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उस वक्त की है जब परशुराम चतुर्वेदी शराब पी रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर पुरे सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है.
वायरल फोटो में परशुराम चतुर्वेदी के सामने गिलास में शराब जैसे तरल पदार्थ नजर आ रहा है. सामने प्लेट रखी है जिसमें चिप्स के टुकड़े पड़े हुए हैं और परशुराम चतुर्वेदी हाथों में मोबाइल लेकर उसे देख रहे हैं. इस वायरल तस्वीर की सत्यता की पुष्टि न्यूज़ पीआर नहीं करता है.
वायरल तस्वीर को लेकर परशुराम चतुर्वेदी ने सफाई देते हुए कहा है कि यह उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश है चुनाव के दौरान राजनीतिक साजिश के तौर पर उनकी ऐसी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है. जिससे लोगों को यह लगे कि वह शराब पी रहे हैं. हालांकि हकीकत यह है कि वह चाय पी रहे हैं. आपको बता दें कि परशुराम चतुर्वेदी के नाम की अधिकारिक घोषणा की गई और अब वह नामांकन करने जा रहे हैं.