पटना डेस्क/ बिहार की चुनावी सियासत में कुशवाहा ने असउद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन बना कर तुर्शी लाने की कोशिश कि है एम वाई समीकरण के एम को साधने की कवायद में ओवैसी के साथ सयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में अपने चुनावी घोषणाओं की बारीकियों को आम अवाम के सामने रखने की कोशिश के तहत बिहार की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आपने दोनों गठबंधनों को 15 -15 साल शासन करने का मौका दिया एक बार हमें भी आजमाए ताकि विकसित बिहार के वायदे को हम पूरा कर सके. मुख्य रूप से कुशवाहा ने आवाम को एक मौका देकर अपने गठबंधन को वोट देने की अपील की.
वही गठबंधन में सक्रिय भूमिका निभा रहे असउद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में बिहार की शोषित, वंचित, अकलियत, अल्पसंख्यकों के हितो और विकास के मुद्दे को अपने गठबंधन का लक्ष्य बताते हुए कहा की आप हमें एक बार मौका दे हम आपको आपके अधिकारों से वंचित करने वालो के खिलाफ न केवल सशक्त मुहीम छेड़ेंगे बल्कि रोजी रोटी की तलाश में बिहार वासियों के पलायन को रोकने का काम करेंगे अपितु सूबे के विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
आपने दोनों दलों के पन्द्रह पन्द्रह सालो के शासन भली भाँती देख लिया है मुद्दे आज भी वही है गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा, बाढ़ सुखाड़, पलायन और स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी जारी है.
पटना से सुनील, कुलदीप और विक्रांत की रिपोर्ट…