जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो इसे आप क्या कहियेगा, सब इंस्पेक्टर पर मारपीट और छिनतई का लगा आरोप…

NewsPR Live

पटना डेस्क/ मामला नरकटियागंज आरपीएफ पोस्ट से जुड़ा हुआ हैं बतादे कि नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 के स्थाई निवासी अजय कुमार साह ने नरकटियागंज आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया हैं कि गुरुवार के दिन बगहा से दवा लेकर सत्याग्रह एक्सप्रेस के एसी कोच से नरकटियागंज आ रहा हैं रास्ते मे नरकटियागंज आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने मुझसे मारपीट करते हुए 4 हजार रुपये छीन लिए.

यहाँ तक कि बेतिया जीआरपी को मेरे बारे में गलत इन्फॉर्मेशन दे मुझे जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष द्वारा भी मुझे 11 हजार रुपया ले पीआर बॉन्ड बनवाकर मुझे देर रात्री में छोड़ा गया. इस पूरी घटना की शिकायत मैंने आरपीएफ कमांडेंट से की हैं. इस घटना से मैं बहुत आहत हूँ मेरा मानसिक संतुलन भी अस्वस्थ हैं.

वही इस मामले में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने पहले तो अपने ब्यान में बताया कि इस व्यक्ति को नही जानता हूं और बाद में इस व्यक्ति को गलत बताकर खुद संदेह के घेरे में है. हालांकि सब इंस्पेक्टर ने सभी आरोप को बेबुनियाद बताया.

Share This Article