पटना डेस्क
पटना: बिहार में विधायक कोटे से 9 सीट और स्नातक और शिक्षक क्षेत्र से होने वाली विधान परिषद चुनाव को लेकर उम्मीदवार चयन पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार लालू प्रसाद को दिया गया है।
विधान परिषद के नौ सीटों के 18 जून से नामांकन शुरु हो गया। ऐसे में गुरुवार को राजद संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। राबड़ी आवास पर आयोजित बैठक सिर्फ खानापूर्ति थी। राज्य और राष्ट्रीय बोर्ड ने एक बार फिर से लालू प्रसाद को उम्मीदवार चयन का अधिकार देकर ड्यूटी खत्म कर ली। बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, जगतानंद सिंह, अब्दूल बारी सिद्दकी शामिल रहे। माना जा रहा है कि इन नौ सीटों में इस बार राजद के कोटे में 3 सीटें आने वाली है।लिहाजा कैंडिडेट्स को लेकर मंथन शुरू है।
शहीदों के लिए दो मिनट का मौन
बैठक के दौरान लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई।