पालीगंज – पालीगंज विधानसभा में पहले चरण के दौरान होने वाले 28 तारीख अक्टूबर को मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । इस दौरान भाजपा की बागी नेत्री राज्य महिला आयोग की सदस्य पूर्व विधायिका डा उषा विद्यार्थी ने बगावत करते हुए लोजपा का दामन रातों रात थाम कर लोजपा के सिंबल पर अपना नामांकन भरा है।
नामांकन के दौरान उषाअपने हजारों समर्थकों के भीड़ के साथ अनुमण्डल कार्यलय पहुँचकर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मुकेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया था। उस दौरान एक जनसभा भी हुई थी। जिसमें हजारों लोगों की भीड़ जुटने के साथ साथ सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जिया उड़ाई गई थी।
जिसपर पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल प्रशासन ने उषा विद्यार्थी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए चुनाव आयोग द्वारा तय सीमा से अधिक भीड़ और सोशल डिस्टेनसिंग के उल्लंघन पाए जाने की प्रथमदृष्टा दोषी पाया गया था। आंचलाधिकारी ने पालीगंज थाने मे लोजपा उम्मीदवार के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामले दर्ज करवाया है।