बाप रे! इतना बड़ा साँप, किंग कोबरा को देख दहशत में लोग …

NewsPR Live

बगहा- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में मुसलाधार वारिश के बाद और पड़ रहे भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इसी क्रम में आज रविवार की शुवह वाल्मीकि नगर सिंचाई विभाग के ई टाइप कालोनी निवासी सत्यनारायण चौधरी के पशु बथान में वन क्षेत्र से निकलकर एक विशालकाय लगभग 15 फीट लम्बा किंग कोबरा सांप प्रवेश कर गया जिसे देखते ही घर वालों में दहशत व्याप्त हो गई.

आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन क्षेत्र कार्यालय को दी गई. रेंजर महेश प्रसाद ने तत्काल वन कर्मियों की टीम को वनपाल प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल की तरफ रवाना किया.

जहां वन कर्मियों ने वनपाल श्री सिंह के नेतृत्व में घंटों की मशक्कत के बाद सांप रेस्क्यु विशेषज्ञ मुनिरका यादव द्वारा विषैले किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली गई. वन कर्मियों ने किंग कोबरा को जटाशंकर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया.

इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे हुए हैं इस कारण कभी कबार बन्य जीव रास्ता भटककर रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं. ग्रामीणों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहें.

Share This Article