हमारे पांच सांसद, फिर भी हमें सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया – तेजस्वी

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः चीन के साथ हुए विवाद को लेकर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी राजनीतिक दलों को बुलाया गया है। लेकिन, इस बैठक में राजद को नहीं बुलाए जाने को लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा है कि बिहार की प्रमुख पार्टी है, लेकिन इस महत्वपूर्ण विषय पर पार्टी का मत लेना जरूरी नहीं समझा गया। जो पूरी तरह से गलत है।

दरअसल, तेजस्वी ने यह सवाल केंद्र के उन तर्कों के बाद उठाए हैं, जिसमें यह कहा गया है कि बैठक में शामिल होने के लिए संसद में कम से कम पांच सदस्य होना जरूरी बताया गया है। केंद्र के इन तर्कों पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि संसद में फिलहाल हमारे पांच सदस्य हैं। फिर भी हमें बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया।

बता दें कि चीन के साथ हुए मुठभेड़ में जवानों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने आगे की रणनीति तय करने के लिए सर्वदलीय बूलाई है, जिसमें सभी प्रमुख दलों को बूलाया गया है।

Share This Article