NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर 166 जमालपुर विधानसभा से जनअधिकार पार्टी के उम्मीदवार महेश यादव के प्रचार के लिए जनअधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पहुँचे जमालपुर थाना क्षेत्र के फुल्का मैदान में जनसभा को किया सम्बोधित पप्पू यादव ने कहा कि लोक डाउन के समय मे फसे सभी प्रवासी मजदूरों बिहार हमने लाया है. और बाढ़ के समय हमने सारी संम्पति बेच दिया है और 56 लाख लोगो को हमने खाना पहुंचाते रहे.
इस आपदा की समय में अगर नितीश कुमार अपने घर से नहीं निकले है. पटना में बाढ़ आया सुशील मोदी इससे बड़ा चोर कोई नहीं मिलेगा सुशील मोदी दुनिया का सबसे बड़ा चोर है.
हाफ पैंट पहन कर अपने बीबी के साथ घर छोड़कर भाग निकले और साथ में यह भी कहे की मुजफ्फरपुर में सेन्टर हाउस में 23 बच्चियों के साथ में दुष्क्रम भाग गया बलात्कारी के पत्नी मंजू वर्मा कप jdu से टिकट दिया और सेंट्रल हाउस मामले में नितीश कुमार पर आरोप लगा है CBI जांच होगा नितीश कुमार पर और यह वो नितीश कुमार है जो की जमालपुर की जिंदगी बरबाद कर दिया है.
मुंगेर का सारा कल कारखाना बंद करवा दिया है. उससे उम्मीद करते है. और हर लड़ाई में पप्पू ने लड़ा है. आज से 20 सालो पहले मुँगेर के जमालपुर के ले पप्पू ने लड़ाई लड़ा है मुंगेर या जमालपुर में कोई भी दंगा या फसाद हुवा है तब पप्पू थे उस वक्त लालू यादव कहा थे वोट तो अपने लालू और नितीश को दिया है.
नितीश को जात के नाम पर वोट दिया गया है अभी COVID के समय कोई भी राज नेता अपने घर से नहीं निकले है. अकेला पप्पू यादव 70 लाख परिवारों को 16 लाख करोड़ रूपए खर्च किया पप्पू यादव ने भासन के दौरान अपने प्रतिज्ञा पत्र को जनता के समय मंच से दिखाया यदि बिहार की जनता पप्पू यादव पर भरोसा किया तो तीन साल के अंदर बिहार को एसिया का नम्बर ONE नहीं बनाए तो हम बिहार की राजनीती छोड़ देंगे
तीन महीना के अंदर जमालपुर की हर बेटी अपनी बहन के साथ मुंगेर जाएगी 12 बजे रात्रि को कोई अगर गलत निगह से देख लिया तो जमालपुर के अंदर चाहे तो रहेगा या पप्पू रहेगा तीन महीना के अंदर सभी माफिया या दलाल को जेल या समसान बिहार से बहार जाना होगा या तो पप्पू यादव बिहार से बहार होगा 6 के अंदर भरस्टचारजड़ से ख़त्म होगा।