NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वे हर दिन 4-5 जनसभायें कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार भी समस्तीपुर के हसनपुर पहुंचे.
नीतीश कुमार चौथी सभा को संबोधित करने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के सुगर मिल स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंचे थे। लेकिन वहां पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर का इंधन खत्म हो गया।
हेलीकॉप्टर का इंधन खत्म होते ही प्रशासनिक स्तर पर अफरातफरी मच गई। सीएम नीतीश अपने हेलीकॉप्टर से हसनपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में उतरे इसके बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल की ओर चले गए। हेलीकॉप्टर के पायलट ने ईंधन कम होने की जानकारी दी। इसके बाद इंधन की व्यवस्था की गई।
बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री की सभा समस्तीपुर के हसनपुर में जदयू प्रत्याशी राजकुमार राय के पक्ष चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे। इसके पूर्व वे तीन जनसभा को संबोधित कर चुके थे।
बिहार में जारी सियासी घमासान और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपने पक्ष करने को एड़ी चोटी का जोर लगा रहे दलों को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है।