NEWSPR डेस्क। कोरोना का खतरा टला नहीं है, संक्रमण पर लापरवाही भारी पड़ रही है। संक्रमण के साथ बढ़ती लापरवाही महामारी का खतरा बढ़ा रही है। देश ही नहीं, पूरी दुनिया ने मान लिया है कि मास्क पहनने की आदत छोड़ते ही कोरोना का संक्रमण दो गुना बढ़ा है। इसके बाद भी बिहार में प्रशासन की सुस्ती के बीच नेता सेर और जनता सवा सेर बनी है।
बिहार में नेताओं की जनसभा से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना की गाइडलाइन टूट रही है। लखीसराय में तो प्रतिबंध के बाद भी नवरात्र का मेला लगाया गया, जिसमें कोरोना की गाइडलाइन हवा हो गई। यह तो महज एक बानगी है। चुनावी सभा की तरह प्रदेश के सभी जिलों में नवरात्र की अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ ने प्रशासनिक दावे की पोल खोल दी है। NEWSPR बताने जा रहा है कि कोरोना को भूलकर किस तरह से लोग जान से खेल रहे हैं।
जिसे कराना था गाइडलाइन का पालन, उसके सामने टूट रहा नियम
कोरोना काल में दुर्गा पूजा के आयोजन पर रोक है। प्रदेश के सभी डीएम को गृह विभाग की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई है। डीएम और एसपी को इस गाइडलाइन का पालन कराना था। गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि नवरात्र में मेला और पंडाल में प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेला और डांडिया के साथ जागरण व अन्य भक्ति कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर थानों की पुलिस को निर्देश भी दिया गया है। साथ ही मजिस्ट्रेट को भी निगरानी में लगाया गया है।
बावजूद इसके कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कराया जा रहा है। लखीसराय में चौक पर स्थित श्री महावीर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शनिवार को मेला लगा और पुलिस की मौजूदगी में गाइडलाइन हवा हो गई।
लखीसराय चौक पर स्थित श्री महावीर दुर्गा मंदिर प्रांगण में लगा मेला देखकर लग नहीं रहा था कि कोरोना की कोई चिंता है। मंदिर में पुलिस की गाड़ी खड़ी थी और पुलिस वाले ड्यूटी में भी दे रहे थे। मेले में सामान्य दिनों की तरह दुकानें सजी थीं और लोग बिना मास्क के भीड़ में धक्का-मुक्की कर रहे थे।
खाने-पीने के सामान के साथ अन्य दुकानों पर काफी भीड़ दिख रही थी। पुलिस की नजर हर तरफ थी, लेकिन वह किसी को टोक नहीं रही थी। ऑटो वाले गाड़ी में ठूंसकर लोगों को बैठा रहे थे। इसके बाद भी पुलिस उन्हें रोक नहीं रही थी, यह भी बड़ा सवाल है।
कोरोना काल में चुनावी सभा और दुर्गा पूजा में मंदिरों में लापरवाही जान पर भारी पड़ेगी। पटना से लेकर प्रदेश के अन्य जिलों में चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने के मामले तो सामने आ ही रहे थे, दुर्गा पूजा मेला में भी गाइडलाइन टूटी। पटना से लेकर बिहार के अन्य जिलों में भी चुनावी सभा के साथ दुर्गा पूजा में कोरोना गाइडलाइन टूटी है।
पुलिस वाले खुद नहीं लगाए थे मास्क, दूसरों पर क्या करेंगे कार्रवाई
लखीसराय में रोक के बाद भी चल रहे मेले में तैनात पुलिस के जवान खुद मास्क नहीं लगाए थे। मेले में आए 90 प्रतिशत लोग भी मास्क नहीं लगाए थे। ऐसे में सवाल यह है कि नियम का पालन नहीं कराने वालों की निगरानी कौन कर रहा है।