NEWSPR डेस्क। पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ भाजपा नेत्री अमृता भूषण को किडनैप करने की धमकी मिली है। आरोप है कि उनसे व्हाट्सऐप कॉल के जरिए रुपए की मांग की जा रही है। रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी जा रही है।
इस धमकी के बाद से ही भाजपा नेत्री दहशत में हैं। उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारी और साइबर सेल में अपना कंप्लनेन दर्ज करवा दिया है। बता दें कि अमृता भूषण बिहार प्रदेश भाजपा की मंत्री हैं।
शिकायत के अनुसार अमृता भूषण के अपराधियों द्वारा उनके मोबाइल व्हाट्सएप के जरिये कॉल अथवा मैसेज भेज कर परेशान किया जा रहा है इस तरह की हरकत से वह काफी दहशत में हैं। रविवार की सुबह से ही उन्हें इस तरह से परेशान किया जा रहा है।
इस संबंध में उन्होंने पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत की है। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल को लिखित शिकायत कर दी है। साइबर सेल अपराधियों के नंबर को सर्विलांस पर लेकर अपराधियों के तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। आपको बता दे कि जब कॉल आया तो भाजपा नेत्री अपने कुम्हरार स्थित अपने आवास पर थे।