NEWSPR डेस्क। बलिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बीजेपी के एक नेता के बेटे के जन्मदिन पार्टी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें भोजपुरी सिंगर गोलू राज को बुलाया गया था.
वह डांसरों के साथ स्टेज पर थे. इस दौरान ही भीड़ में शामिल एक शख्स ने फायरिंग की है. यह गोली सिंगर गोलू राजा को लग गई. यह घटना गड़वार थाना क्षेत्र के महाकरपुर गांव की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोलू राजा के दाहिने हाथ में गोली लगी है. उनको इलाज के लिए पहले मऊ भेजा गया है. फिर वहां से बक्सर भेजा गया है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बजायी जा रही है. फिलहाल बक्सर के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. स्टेज पर कई डांसर भी मौजूद थी. सिंगर निशा उपाध्याय के साथ कार्यक्रम पेश कर रहे थे. इसी दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गयी.
एक गोली गायक गोलू राजा की बांह में लगी. वे मंच से कूदकर नीचे भागे. इस घटना में बाकी कलाकार सुरक्षित बच गए है. अब तक केस दर्ज नहीं कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि गोलू राजा आरा जिले के नवाडीह थाना क्षेत्र के सिगरहटा गांव के रहने वाले हैं. वह एलबम में गाना गा चुके हैं. इसके अलावे वह कुछ फिल्मों में भी काम किए है. कई स्टेज शो भी कर चुके हैं.