NEWSPR डेस्क। पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। जहाँ बेलगाम अपराधियों ने पटना में चुनाव की रात मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है।
अपराधियों ने घर में घुसकर शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात पटना के नौबतपुर थाना इलाके की है। जहां तिसखोरा गांव में घर के आगे झोपड़ी में सोया हुए महादलित शख्स को अपराधियों न गोली मारकर हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान तिसखोरा गांव निवासी हीरालाल मांझी का पुत्र चंदीप मांझी के रूप में हुई है। चंदीप की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वही पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मर्डर की वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाई है और इस मामले की जांच में जुट गई है। नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक का कहना है कि हत्या के मोटिव के बारे में पता किया जा रहा है।
पुलिस घटनास्थल से एक गोली का खोखा और एक आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस का यह भी दावा है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के कारण अभी तक नहीं हुआ है स्पष्ट।