दिल्ली में चलेगा पटाखा विरोधी अभियान, सिर्फ ग्रीन पटाखे की होगी अनुमति

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। दिवाली के मद्देनजर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर इस बार पटाखा विरोधी अभियान शुरू की जाएगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय उन्होंने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थिति की गंभीरता पर विचार करते हुए लोगों से पटाखे नहीं जलाने का आग्रह किया।

हरित पटाखे जलाने की अपील
मंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के 2018 में आये आदेश के अनुसार इस दिवाली पर सिर्फ ‘हरित’ पटाखे ही बनाए, बेचे और इस्तेमाल किये जा सकेंगे। मंत्री ने कहा कि पटाखों और पराली जलाने से निकलने वाला धुआं हर साल दिल्ली की हवा को खतरनाक बना देता है। उन्होंने कहा, सरकार तीन नवम्बर से पटाखा विरोधी अभियान शुरू करेगी।

11 विशेष निरीक्षण दस्ता करेंगे निरीक्षण
इसके तहत दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और शहर पुलिस के 11 विशेष दस्ते पटाखा निर्माण इकाइयों का निरीक्षण करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई पुराना स्टॉक तो नहीं बचा है। राय ने कहा, वास्तव में मैं दिल्ली के लोगों से पटाखे नहीं अभियान शुरू करने की अपील करता हूं। उन्हें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थिति की गंभीरता पर विचार करते हुए पटाखों को नहीं जलाना चाहिए।

Share This Article