पटना डेस्क/ एक्सक्लूसिव
पटनाः पीएमसीएच के निश्चेतना विभाग के एक जूनियर डॉक्टर को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसको लेकर विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल डॉक्टर के परिजनों के सेम्पल जांच के लिए गए हैं। वहीं डॉक्टर के संक्रमित होने के सोर्स का पता लगाया जा रहा है।
पीएमसीएच में कोरोना का असर अब उन विभागों तक पहुंच गया है, जो अब तक सुरक्षित माने जाते रहे हैं। यहां के एनेस्थिसिया विभाग के एक जूनियर डॉक्टर को कोरोना से ग्रसित पाया गया है। जिसके बाद विभाग में कार्यरत डॉक्टर व दूसरे कर्मियों में बीमारी के फैलने का खतरा मंडराने लगा है। फिलहाल डॉक्टर के परिजनों के सेम्पल जांच के लिए गए हैं। वहीं डॉक्टर के संक्रमित होने के सोर्स का पता लगाया जा रहा है।
आपरेशन के दौरान विभाग का काम महत्वपूर्ण
किसी भी आपरेशन निश्चेतना विभाग का काम सबसे महत्वपूर्ण होता है। जो मरीजों को बेहोश करता है, जिसके बाद आगे का इलाज शुरु किया जाता है। इस दौरान दूसरे विभाग के डॉक्टर भी उनके संपर्क में आते हैं। ऐसे में उनके बीच भी बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।