अनुशासनहीनता को नही करेगी बर्दाश्त : बीजेपी , 6 कार्यकर्ता फिर हुए भाजपा से आउट

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए बीजेपी ने फिर से 6 कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी से निकल दिया है. बीजेपी ने अपनी छवी को जनता के सामने बरकरार रखने के लिए फिर से ये कदम उठाया है. भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत करने वाले छह और नेताओं को पार्टी से गुरुवार को निकाल दिया.

इन नेताओं पर भाजपा की छवि धूमिल करने का आरोप है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के निर्देश पर मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने आदेश जारी करते हुए सारण जिले के राकेश कुमार सिंह, वैशाली के प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह, वैशाली के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पश्चिमी चंपारण जिले की रेणु कुमारी और अररिया जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उर्फ बबन और सिवान जिले के जितेंद्र स्वामी को पार्टी से छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

पार्टी ने इन सभी नेताओं पर बगावत करने आरोप लगाया है. आरोप यह भी है कि एनडीए को नुकसान पहुंचाने के लिए ये सभी या तो निर्दलीय या किसी न किसी दल के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी द्वारा निर्गत पत्र में लिखा गया है कि आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

आपका यह कार्य दल विरोधी है जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है. अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है

अभी तक भारतीय जनता पार्टी प्रदेश से लेकर जिला स्तरीय 57 नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. इसमें पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिलों के वरिष्ठ नेता से लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष और संगठन से जुड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं.

Share This Article