जारी है बंगाल के रानीगंज से कोयले की अवैध तस्करी, भेजे जा रहे उत्तर प्रदेश और बिहार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बंगाल के रानीगंज से कोयले की अवैध तस्करी जारी है. झारखंड प्रदेश के धनबाद गिरिडीह हजारीबाग जामताड़ा के रास्ते उत्तर प्रदेश और बिहार अवैध कोयला लदे ट्रकों को भेजा जा रहा है. राज लक्ष्मी ट्रेडर्स निरसा का ( पेड ) कागजात दिया जा रहा है, जो बैनर का काम करता है.

बैनर के कागजात पर 20 का नोट लगा रहता है. जिसे देखने के बाद झारखंड के हर जिले से अवैध कोयले लदे ट्रकों को हरी झंडी मिलती है.

अवैध कोयला लदे ट्रकों पर निरसा के आरएम रोड लिंक का कांटा स्लिप दिया जाता है. कांटा स्लिप में भी कोई नहीं रहता है. डिटेल कांटा स्लिप में कोयले का वजन नहीं लिखा होता है. अवैध कोयला लदे चार ट्रक धनबाद जिला से गुजरते हुए जा रहे हैं. गिरिडीह इसके बाद हजारीबाग होते हुए पहुंचेंगे बिहार और उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे.

Share This Article