पीएम मोदी ने सी-प्लेन सेवा की शुरुआत की, केवड़िया से साबरमती के लिए भरी उड़ान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री ने शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी ली और जवानों को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलायी. फिर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश वायरस से उबर भी रहा है और आगे भी बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को लेकर कहा कि इससे किसी का भला नहीं होगा. उन्होंने सभी देश की सरकारों, पंथों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने को कहा.पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश वीर बेटों के जाने के दुख को कभी नहीं भूल सकता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में सी प्लेन सेवा ‘एकता क्रूज’ का उद्घाटन किया. ये विमान केवड़िया से साबरमती तक जाएंग. इसमें 30 मिनट का समय लगेगा.

ये विमान 200 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. इसे स्पाइसजेट की स्पाइस शटल सेवा चला रही है. इसके लिए विमान मालदीव से आया है. प्रधानमंत्री ने इस क्रूज से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक यात्रा की.

Share This Article