राघोपुर में दो गाड़ियों से 40 लाख रुपये बरामद, लोजपा प्रत्याशी बोले- वोट खरीदने के लिए हो रहा खेल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव पहला चरण खत्म होने के बाद सभी पार्टियां दूसरे चरण की तैयारियों में लग गई है. दूसरे चरण के लिए वोटिंग तीन नवंबर को होनी है. इस बीच पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है और चुनाव में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए तत्पर है.

इसको लेकर सड़कों पर लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. गाड़ियों की चेकिंग में कई बार बड़ी मात्रा में कैश तो वहीं कई बार हथियार भी बरामद किए गए हैं.

इसको लेकर भी बिहार की राजनीति में सियासी जंग तेज है. सभी पार्टियां एक-दूसरे में वोट खरीदने का आरोप लगा रही हैं. इसी क्रम में लोजपा के उम्मीदवार राकेश रौशन ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राघोपुर के रामपुर में प्रशासन द्वारा दो गाड़ियों से 40 लाख रुपये जब्त किए जाने के मामले पर बोलते हुए लोजपा के प्रत्याशी राकेश रौशन ने कहा कि पैसे से वोट खरीदने व जनता को बरगलाने के उद्देश्य से विपक्षियों द्वारा खेल खेलने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुए कहा कि राघोपुर में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त किया जाए ताकि चुनाव निष्पक्ष हो सके.

Share This Article