NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन इसके बाद भी सूबे में हर रोज शराब से जुड़े मामले मिलते रहे हैं। मुजफ्फरपुर से शराब कारोबार से जुड़ा एक बेहद हीं चौकाने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक शराब कारोबारी बड़े हीं शातिर तरीके से शराब का उत्पादन कर रहा था। कारोबारी अपने घर से दूर फैक्ट्री स्थापित करके शराब बनवाता था। वहीं वाटर सप्लाइ के लिए घर से फैक्ट्री तक पाइपलाइन तक बिछा रखा था।
लेकिन मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत के नेतृत्व में गठित एंटी लिकर टास्क फोर्स ने कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया में छापेमारी कर इस मामले का उद्भेदन किया गया। फिलहाल एंटी लिकर टास्क फोर्स मामले की जांच कर रही है।