NEWSPR डेस्क। बिहार में नवंबर माह में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें छह दिन रविवार और शनिवार की सामान्य छुट्टी होगी, जबकि पांच दिन दीपावली, भैया दूज, छठ और गुरु नानक जयंती को लेकर बैंक बंद रहेंगे. छठ को लेकर दो दिनों की छुट्टी रहेगी, क्योंकि इसमें एक दिन शनिवार भी है.
इसको देखते हुए ग्राहकों को अपने बैंकिंग कार्य समय से पहले निबटा लेने होंगे, नहीं तो उनको परेशानी भी हो सकती है. वैसे बंदी के दौरान ग्राहकों को कैश निकासी को परेशानी से बचाने को लेकर बैंक प्रबंधनों ने विशेष तैयारी करने का दावा किया है.
इन दिन बैंक रहेंगे बंद
1 नवंबर रविवार
8 नवंबर रविवार
14 नवंबर दीपावली
15 नवंबर रविवार
16 नवंबर भैया दूज
20-21 नवंबर छठ
22 नवंबर रविवार
28 नवंबर चौथा शनिवार
29 नवंबर रविवार
30 नवंबर गुरु नानक जयंती