IPL 2020 से CSK हुई बाहर तो इमरान ताहिर हुए भावुक, फैंस से मांगी माफी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। सीएसके ने अभी तक 11 आइपीएल सीजन खेले हैं और पिछले दस सीजनों में टीम प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन इस बार टीम 12 अंक हासिल करने के बावजूद सातवें नंबर पर सिमट कर रह गई है। ऐसे में टीम के दिग्गज गेंदबाज इमरान ताहिर भावुक हो गए और उन्होंने एक ट्वीट कर दिया।

रविवार एक नवंबर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आइपीएल 2020 में अपना आखिरी मैच खेला। इस मैच में टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। सीएसके ने अपने आखिरी के 3 मुकाबले रितुराज गायकवाड़ के दम पर जीते। आखिरी मैच में जीत मिलने के बावजूद आइपीएल के 13वें सीजन से बाहर हुई सीएसके के फैंस के लिए इमरान ताहिर ने कुछ शब्द अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखे और टीम के जबरा फैंस से माफी भी मांगी और समर्थन के लिए शुक्रिया भी कहा।

साउथ अफ्रीकाई स्पिनर इमरान ताहिर को बहुत कम मैच खेलने को मिले, लेकिन आखिरी मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल को उन्होंने आउट किया। इमरान ताहिर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अंत में अच्छा समापन, लेकिन प्लेऑफ में नहीं पहुंचने के लिए दिल में दर्द है।

क्षमा करें प्रशंसकों यदि आपको लगता है कि मैंने उस तरह से प्रदर्शन नहीं किया है जैसी आप सभी की उम्मीद थी। अगर मौका दिया गया तो अगले साल बेहतर प्रयास करुंगा। आपके प्यार और निरंतर समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

Share This Article