NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु हो चुकी है. लोगों का जमावड़ा आज अहले सुबह से मतदान केंद्रों पर देखने को मिल रहा है. हालांकि वोटिंग के बीच कई इलाकों से ईवीएम मशीन में खराबी की खबरें सामने आ रही हैं. गोपालगंज, सीवान, बेगूसराय, समस्तीपुर समेत कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की ख़बरें आ रही हैं.
बेगूसराय के लोहिया नगर बूथ संख्या 224 संग्रहालय पर, समस्तीपुर के उजियारपुर बूथ संख्या 237 आदर्श मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब हो गई हैं. ईवीएम की तकनीकी खराबी से अब तक मतदान शुरू नही हुआ है. लोगों की लंबी कतार लगी है. वहीं, बेगूसराय MRJD कॉलेज सिथत बूथ संख्या 289 भी पर ईवीएम खराब हो गई है. गोपालगंज में बूथ संख्या 343 A का भी EVM खराब होने के कारण भोरे विधान सभा क्षेत्र में मतदान कार्य बाधित हो गया है और अभी तक सिर्फ 2 मतदाताओं ने वोट डाला है.
इसके अलावा गोपालगंज के सदर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर भी EVM खराब हो गया है. डीएवी बालिका स्कूल बूथ न. 152 में EVM खराब हुआ है. EVM दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कई जगहों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरु होने में देरी हो रही है. हालांकि आज सुबह से ही लोगों की लंबी कतार पोलिंग बूथों पर देखी जा रही है. दिग्गज नेता भी अहले सुबह निकलकर वोट कर रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार की अहले सुबह बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान समेत कई अन्य दिग्गजों ने भी वोट डाला. राज्यपाल फागू चौहान ने पटना के दीघा के सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र पर बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि “मैं लोगों से बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लेने की अपील करता हूं. मुझे उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत पिछली बार की तुलना में अधिक होगा.”