फरार चल रहे हैं ‘गुरु’, कटिहार पुलिस ‘गुरु’ को ढुंढने पहुंची पंजाब, जाने पूरा मामला

Sanjeev Shrivastava

पूर्व क्रिकेटर सह कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू को कटिहार पुलिस पंजाब के अमृतसर में 3 दिनों से ढूंढ रही है। दरअसल कांग्रेस के पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बारसोई थाना कांड संख्या 93/19 के आरोपी है। कटिहार आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि बारसोई थाना में 16.4.19 को कांग्रेस प्रत्याशी तारीक अनवर के पक्ष में प्रचार के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए “हेट स्पीच” का प्रयोग करते हुए  भावना भड़काने का प्रयास किया था।

ये भी पढ़ेंः- सनसनीखेज: ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने वाली नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने 24 घंटे में दर्ज किया मामला

मजिस्ट्रेट के आवेदन पर बारसोई थाना में कांड 93/19 का एक मामला दर्ज है और इसी आरोप पर बारसोई थाना के जांच अधिकारी जनार्दन राम और जावेद आलम को अमृतसर भेजा गया है। जहां 3 दिनों से पुलिस के अधिकारी मामले पर अनुसंधान कर रहे हैं, बताया जा रहा है इस दौरान नवजोत सिंह सिद्दू फरार है, फिलहाल कटिहार में “फरार हैं गुरु” के चर्चे हर जुबान पर है।

Share This Article