NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण की तैयारी चल रही है इसी बीच राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जदयू ने अपने एमएलसी दिनेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर उनसे 10 दिनों में जवाब मांगा गया था जवाब नहीं मिलने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
बताते चलें कि यदि एमएलसी दिनेश कुमार सिंह की बेटी कोमल सिंह मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से इस बार चुनावी मैदान में उम्मीदवार थी और इस तरह का आरोप लग रहा था कि दिनेश सिंह जेडीयू के कार्यकर्ता पर दबाव बना रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं।
इस तरह के आरोप लगने के बाद पार्टी ने उनसे 10 दिनों में स्पष्टीकरण जवाब मांगा था जिसके बाद प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आदि ने आज एमएलसी दिनेश कुमार सिंह को सस्पेंड करते हुए निलंबर पत्र जारी कर दिया है।