अशोक चौधरी-नीरज कुमार का खत्म हो गया है कार्यकाल, अविलंब दें इस्तीफा- कांग्रेस

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना का असर तो कम नहीं हुआ लेकिन सियासी पारा चढ़ने लगा है. इस दौरान कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने इस बीच एक बड़ी मांग की है. उन्होंने बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री नीरज कुमार अविलंब पद से इस्तीफा दें.

दरअसल, कांग्रेस नेता ने इस बात का हवाला दिया कि दोनों ही मंत्रियों के एमएलसी का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इसलिए दोनों ही मंत्रियों को जल्द ही मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने भी नैतिकता का परिचय दिया है. हारून रशीद ने अपने एमएलसी के कार्यकाल का समय खत्म होने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चाहें तो दोनों मंत्रियों को दोबारा शपथ दिलवा सकते हैं, लेकिन अभी तो कार्यकाल खत्म होने पर उनका इस्तीफा लेना ही चाहिए. दोनों का मंत्री पद पर बने रहना संविधान के खिलाफ है. इसको लेकर कांग्रेस एमएलसी ने राज्यपाल से भी मामले में कानून सम्मत करवाई की अपील की है.

 

Share This Article