मानसून के आते ही बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उठाया ये कदम

Sanjeev Shrivastava

पटनाः राजधानी पटना में मानसून के दस्तक देते ही गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा गंगा नदी पर बने पीपा पूल को खोल दिया गया। वहीं अब स्थानीय लोग नाव की सवारी करने को मजबूर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- सनसनीखेज: ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने वाली नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने 24 घंटे में दर्ज किया मामला

बता दें कि पटना के कच्ची दरगाह से राघोपुर आने जाने के लिए एक मात्र साधन पीपा पूल था जिसे अब गंगा नदी में बढ़े जलस्तर को देखते हुए खोल दिया गया है। अब पटना से राघोपुर आने जाने के लिए लोग नाव की सवारी करने को मजबूर हैं। वहीं लोगों ने शिकायत की है कि नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठाकर गंगा नदी पार कराया जा रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पीपा पूल खोल दिये जाने से अब एक मात्र सहारा नाव ही है, जिससे पटना से राघोपुर आ जा सकते है। वहीं लोगों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि नाव पर क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाने से रोका जाए।

Share This Article