पटना डेस्क
पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के चिरौरा गांव में आकाशीय बिजली में झुलसकर कर एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान रंजन कुमार पिता जीतन पासवान 18 साल के रु में की गई है। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।
मामले में स्थानीय पुलिस के अनुसार घटना शनिवार की है। जब तेज बारिश के दौरान युवक शौच के लिए अपने घर से बाहर निकला था। इसी दौरान आसमानी गाज उसके ऊपर गिरी, जिसमे वह गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने घायल रंजन को इलाज के लिए नाओबतपुर रेफरल अस्पताल पहुँचाया। जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया गया है।