NEWSPR डेस्क। पटना दीपावली व छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए 10 नवंबर से दो दिसंबर तक छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. इसमें पटना से रांची, धनबाद, बरकाकाना, सिंगरौली व दुर्ग के लिए एक–एक जोड़ी जबकि जयनगर से मनिहारी के लिए एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
मिलेगी सुविधा
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दीपावली व छठ पूजा में स्पेशल ट्रेन के चलने से लोगों को सुविधा होगी. सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित होंगी.
यात्रियों को उचित यात्रा टिकट अथवा प्राधिकार के साथ ही स्टेशन परिसर में प्रवेश करना है. स्वयं आैर सहयात्री की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा के दौरान कोविड–19 से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देश का पालन अवश्य करना है.
चलेंगी छह जोड़ी ट्रेनें
03329 धनबाद-पटना, 03349 सिंगरौली-पटना, 03347 बरकाकाना-पटना, 05284 जयनगर-मनिहारी, 03288 राजेंद्र नगर टर्मिनल-दुर्ग, 02363 पटना-रांची व 02364 रांची-पटना पूजा स्पेशल 10 से 30 नवंबर तक चलेगी. 03330 पटना-धनबाद, 03348 पटना-बरकाकाना, 03350 पटना-सिंगरौली, 05283 मनिहारी-जयनगर पूजा स्पेशल 11 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगी. 03287 दुर्ग-राजेंद्र नगर टर्मिनल पूजा स्पेशल 12 नवंबर से दो दिसंबर तक परिचालन होगा.