ट्रेन खुलते ही महिला को शुरू हो गई प्रसव पीड़ा, बक्‍सर स्‍टेशन के प्रतीक्षालय में दिया बच्‍चे का जन्‍म

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना, दिल्‍ली-हावड़ा मुख्‍य रेलमार्ग के पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन-पटना रेलखंड पर स्थित बक्‍सर रेलवे स्‍टेशन का एक नंबर प्‍लेटफॉर्म शुक्रवार की अलसुबह एक नवजात की किलकारियों से गूंज उठा। बच्‍चे के माता-पिता दोनों डाउन की श्रमजीवी एक्‍सप्रेस से सफर कर रहे थे। चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर दंपती को बक्‍सर स्‍टेशन पर ट्रेन से उतरने की सलाह दी गई थी। देर नहीं हो, इसके लिए स्‍टेशन स्‍टेशन के प्रतीक्षालय में ही प्रसव कराया गया। पूरी तरह नॉर्मल प्रसव के बाद जच्‍चा और बच्‍चा दोनों ही सुरक्षित हैं। प्रसव के कुछ ही घंटे बाद दंपती को उनके बच्‍चे के साथ पटना रवाना कर दिया गया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 02392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में सवार सोनू कुमार अपनी पत्‍नी अनिता के साथ नई दिल्ली से बिहारशरीफ जा रहे थे। पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन (पुराना नाम मुगलसराय) से ट्रेन के खुलते ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसकी जानकारी कोच अटेंडेंट को दी गई। उन्‍होंने इसकी सूचना तत्‍काल दानापुर कंट्रोल को दी। इसके बाद महिला को बक्सर स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर प्रतीक्षालय में प्रसव कराया गया।

19 मिनट तक बक्‍सर में रुकी रही ट्रेन

महिला को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानी की सूचना मिलते ही रेलवे ने बक्‍सर स्‍टेशन पर सभी जरूरी इंतजाम कर दिए थे। ट्रेन इस स्‍टेशन पर अपने निर्धारित समय से बक्‍सर पहुंच गई। इसके बाद महिला का प्रसव कराया जा सका। जरूरी आैपचारिकताओं के लिए ट्रेन तकरीबन 19 मिनट तक बक्‍सर में रुकी रही, जबकि इसका ठहराव केवल दो मिनट का है। बाद में महिला को दूसरी ट्रेन से पटना भेजा गया।

बिहारशरीफ के नूर सराय के रहने वाले सोनू कुमार दिल्ली में काम करते हैं। गुरुवार की दोपहर अपनी गर्भवती पत्नी के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस की S7 बोगी में घर आने के लिए सवार हुए थे। शुक्रवार की सुबह ट्रेन के मुगलसराय से खुलने के बाद पत्नी अनीता देवी को दर्द शुरू हो गया।

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया सुबह 5:07 पर ट्रेन के पहुंचने के बाद महिला को उनके पति के साथ उतारकर प्रतीक्षालय में रखा गया। यहां डॉक्टर और नर्स पहले से ही मौजूद थे। उनकी देखरेख में महिला का प्रसव कराया गया। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे। करीब एक घंटे बाद कुर्ला-पटना एक्सप्रेस से उन्हें पटना रवाना कर दिया गया।

Share This Article