NEWSPR DESK :- 7 नवंबर को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी बरत रही है. खासकर के बॉर्डर इलाके में गश्त तेज कर दी गई है. नेपाल से सटे सीमावर्ती और संवेदनशील कई जगहों को 72 घंटों के लिए सील भी कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर अब मतदान के बाद ही दोनों देश के लोगों के लिए खुलेगी.
संध्या 6 बजे तक सील:-
एसपी मधुबनी डॉ० सत्यप्रकाश ने कहा कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर को 7 तारीख की संध्या 6 बजे तक सील कर दिया गया है. नेपाल के हमारे समकक्ष को भी सूचित किया जा चुका है. चुनाव में पारा मिलेट्री फ़ोर्स के जवानों को लगाया गया है. और जगह- जगह पर चेक पोस्ट और नाके बनाये गए हैं. साथ ही हमारी SSB के जवान भी कार्यरत हैं.
91 अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट बनाये गए हैं:-
पोलींग पार्टीयों को मतदान केन्द्रों की ओर भेजने की कार्रवाई भी शुरु कर दी गयी है. इसके साथ ही बॉर्डर पर किसी भी प्रकार की अवैध समान, सामग्री या व्यक्ति का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा… जिसके लिए 91 अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट बनाये गए हैं. कभी तक 12 अवैध हथियार और 32 कारतूस बरामद किए गए हैं. 924 शस्त्र का सत्यापन हुआ. और 16 शस्त्र का लाइसेंस निरस्त्र किया गया। 24,614 लोगों पर 107 की कार्रवाई हुई. अभी तक कुल 526 लोगों को जेल भेजा गया है.