NEWSPR DESK: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पूर्णिया जिले से आ रही है. धमदाहा के बूथ नंबर 282 पर वोटर और सुरक्षा बालों के बिच हिंसक झड़प हुई है. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सुरक्षा बालों के द्वारा लाठीचार्ज के साथ हवाई फायरिंग की गई है. हलांकि मिली जानकारी के अनुसार अभी भी माहौल हिंसक है. अतरिक्त सुरक्षा बालों की तैनाती की जा रही है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी अपने स्तर से हालात का जायजा ले रहे हैं.
वोटर की पिटाई के बाद भड़के साथी:-
स्थानीय वोटरों का आरोप है कि बूथ नंबर 282 पर गांव का ही रहने वाला एक युवक अपना वोट देने पहुंचा हुआ था. तभी किसी बात को लेकर सुरक्षाकर्मियों के बीच कहा सुनी हुई, और बूथ पर तैनात किसी सुरक्षाकर्मी ने उसकी पिटाई कर दी. साथ गए युवक के साथियों ने विरोध किया. जिसके बाद मामला और बिगड़ गया. लोग इकट्ठे होने लगे. जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज के साथ हवाई फायरिंग भी की गई.
कोई हताहत नहीं:-
अभी तक कोई हताहत की खबर नहीं है. हल्की फुल्की दोनों पक्ष के लोगों को चोटें लगी हैं. वरीय अधिकारीयों के बूथ पर पहुँचने का सीलसीला जारी है. कुछ देर के लिए मतदान को बहरहाल बूथ पर रोक दिया गया है. गौरतलब है कि सुबह से ही तीसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग सुचारु रूप से मतदान के लिए मुस्तैद है.