अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे जो बाइडेन, ट्रंप को कहा- हम अमेरिकी विरोधी हो सकते हैं, दुश्मन नहीं

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन की रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बरकरार है. व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट में से 270 वोट हासिल करना जरूरी है. जिसमें जो बाइडेन को 284 वोट मिले हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 214 वोट मिले हैं.

जो बाइडेन ने अपने समर्थकों और अमेरिकी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की और ट्रंप का नाम लिए बगैर कहा कि हम विरोधी हो सकते हैं, मगर दुश्मन नहीं. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस रेस में जीतने जा रहे हैं.

Share This Article