CRPF ने की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों का बंकर को किया ध्वस्त, इंसास के करीब ढाई सौ कारतूस हुआ बरामद

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के जमुई जिले से बड़ी खबर आ रही है जहाँ गिद्धेश्वर जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने मौके से नक्सलियों के 200 राउंड से अधिक इंसास के जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान को बरामद किया हैं.

बताया जा रहा है कि माओवादी के नक्सली कमांडर अरविंद यादव का अपने दस्ते के साथ जंगल में होने की सूचना मिली थी इसके बाद कोबरा के जवानों और जिला पुलिस बल ने सर्च अभियान शुरू किया।

नक्सलियों ने जब सुरक्षाबलों को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी सैकड़ों राउंड गोलियां चलाई गई. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक बंकर को भी ध्वस्त किया है. कोबरा 207 ने नक्सलियों के खिलाफ इस कार्रवाई को ऑपरेशन “शिवालिक- भी” का नाम दिया है.

Share This Article