NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव का अंतिम और आखिरी चरण कल पूरा हो चूका हैं और अब सबकी निगाहें 10 नवंबर यानी की चुनाव के परिणाम पर टिकी हुई हैं। अंतिम चरण के पुरे होने के बाद तमाम मीडिया हाउस अपनी अपनी एग्जिट पोल के जरिये लोगों को मतदान की मतगणना की प्रतिबिम दिखा रही हैं। आपको बता दे की वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में फ़िलहाल तेजस्वी यादव सबसे लोकप्रिय चेहरा बताये जा रहे हैं वहीं राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलते दिखाया गया है। ऐसे में जहां राजद खेमे में खुशी की लहर है वहां एनडीए खेमे में चिंता बढ़ गई ऐन। हालांकि वास्तविक नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
लेकिन फिलहाल एक्जिट पोल में तेजस्वी यादव को बढ़त मिलने वाली रिपोर्ट के बाद लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी ने खुशी जताई है।एग्जिट पोल अनुमानों को देखते हुए स्पष्ट जनादेश आने का अनुमान है, लेकिन अगर मुकाबला बराबरी पर रहा तब जोड़ तोड़ की संभावना बनेगी। बिहार के चुनावी माहौल में रैलियों को देखते हुए एनडीए नेताओं को यह तो अंदाजा था कि इस बार का चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण है। इसके बाद एक्जिट पोल ने राजद गठबंधन को बढ़त दिखाकर शंका को और पुष्ट कर दिया।
तेजस्वी यादव को सबसे लोकप्रिय चेहरा बताए जाने पर लालू प्रसाद के परिवार में काफी खुशियां हैं। तेजस्वी यादव की छोटी बहन और मुलायम सिंह परिवार की बहू राजलक्ष्मी यादव अपनी खुशी रोक नहीं पाई। उन्होंने ट्वीट कर कहा- राजतिलक की आई बारी, भाई तेजस्वी सब पर भारी! युवा बिहार, तेजस्वी सरकार। इस ट्वीट के जरिये उन्होंने ख़ुशी जाहिर की हैं और तेजस्वी को जीत की बधाई दी और साथ ही उनकी राजतिलक होने की भी बात कही।
फ़िलहाल तो लोग अनुमान लगा रहे की किसकी सरकार बनेगी पर ये देखना लोगों के लिए काफी दिलचस्प होगी की इस बार बिहार में किसकी सरकार बनती हैं और बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा।